मुन्ना बदनाम हुआ Munna Badnaam Hua – Dabangg Song Lyarics in hindi

मुन्ना बदनाम हुआ Munna Badnaam Hua – Dabangg 3


Munna Badnaam Hua

MUNNA BADNAAM HUA LYRICS IN HINDI

प्यार में ऐसे पगला गए हैं
पाण्डेय जी ने काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
तुमने माँगा UP गोरी
नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया
पाण्डेय खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलौरी चबाई के

क्या बात है
देखे नगर सारी
देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नाजिया
पाण्डेय खड़े हैं देखो देखो देखो

तनिक बात सुनिये
इनोसेंट से पहले थे
कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ ओह मेरी मुनिया
हो इनोसेंट से पहले थे
कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ ओह मेरी मुनिया
मुछों का पहाड़ बना के
सेट वेट का जेल लगा के

अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया
सेट वेट का जेल लगा के
तेरे पीछे पीछे मेरी जान
ये कमाल हुआ रे

मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ

भोकाल कर दिए
कहते हैं
कालर पे चश्मा टिका के
मुछों का बाण के
लग गए हैं तेरे पीछे
सेट वेट का जेल लगा के
हम हैं तेरे पीछे
UP के सब रास्ते दिए हैं
तेरे चक्कर में ओह रानी
कितनों को कंटाप दिए हैं
तेरी गली के बच्चों को
मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे
लौंडा उनका बर्बाद हो गया

बॉर्डर जैसी बॉडी है
पर ड्यूटी करते थाणे में
ड्यूटी करते थाणे में
ड्यूटी करते थाणे में
तोड़-फोड़ ये करते हैं
पर इंटरेस्ट है गाने में
इंटरेस्ट है गाने में
जी इंटरेस्ट है गाने में

हैं चर्चे आम तेरे
सुबह से शाम में तेरे
दिल क्या सम्भाले कोई
हैं ऐसे काम तेरे
कीजे ऐसे काम मेरी जान
दिल बेईमान हुआ रे

गाना रिवाइंड हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ

मोगाम्बो खुश हुआ
बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
हाँ बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
सलमान खान हुआ डार्लिंग तेरे लिए

ABHIJIT RAJPUT 
Munna Badnaam Hua
Munna Badnaam Hua
Munna Badnaam Hua

Post a Comment

0 Comments