हमारी अधूरी कहानी Hindi Lyrics:-
हमारी अधूरी कहानी Hindi Lyrics
हमारी अधूरी कहानी Hindi Lyrics
पास आये दूरियाँ फिर भी कम ना हुई
इक अधूरी सी हमारी कहानी हुई
आशमाँ को ज़मीं ये ज़रूरी नहीं हुई
जा मिले जा मिले इश्क़ सच्चा वही
जिसको मिलती नहीं मंज़िलें मंज़िले
रंग था नूर था जब क़रीब तू था
इक जन्नत सा था ये जहाँ
वक़्त की रेत पे कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ
(हमारी अधूरी कहानी)
हमारी अधूरी कहानी Hindi Lyrics
ख़ुशबुओं से तेरी यूँही टकरा गये
चलते चलते देखो ना हम कहाँ आ गये
जन्नतें गर यहीं तू दिखे क्यूँ नहीं
चाँद सूरज सभी है यहाँ
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहाँ
(हमारी अधूरी कहानी)
हमारी अधूरी कहानी Hindi Lyrics
प्यास का ये सफ़र ख़तम हो जायेगा
कुछ अधूरा सा जो था पूरा हो जायेगा
झुक गया आसमाँ मिल गये दो जहाँ
हर तरफ़ है मिलन का समाँ
डोलियाँ है सजी खुशबुयें हर कहीं
पढ़ने आया ख़ुदा ख़ुद यहाँ
(हमारी अधूरी कहानी)
0 Comments