तू ही रे TU HI RE Lyrics in Hindi – Bombay | Hariharan, Kavita Krishnamurthy


तू ही रे TU HI RE Lyrics in Hindi – Bombay | Hariharan, Kavita Krishnamurthy



Song Title: Tu Hi Re Lyrics 
Movie: Bombay 
Singers: Hariharan, Kavita Krishnamurty 

Lyrics: Mehboob Music: A. R. Rahman




TU HI RE LYRICS IN HINDI


तू ही रे, तू ही रे, तेरे बिना मैं कैसे जीयूं
आजा रे, आजा रे, यूँ ही तड़पा ना तू मुझको
जान रे, जान रे, इन साँसों में बस जा तू
चाँद रे, चाँद रे, आजा दिल की ज़मीन पे तू

तू ही रे TU HI RE Lyrics in Hindi – Bombay | Hariharan, Kavita Krishnamurthy

चाहत है अगर आके मुझसे मिल जा तू
या फिर ऐसा कर, धरती से मिला दे मुझको

इन साँसों का देखो तुम पागलपन के
आए नहीं इन्हें चैन
मुझसे ये बोली मैं राहों में तेरी
अपने बिछा दूं ये नैन
इन ऊंचे पहाड़ों से जां दे दूंगा मैं
अगर तुम ना आई कहीं
तुम उधर जान उम्मीद मेरी जो तोड़ो
इधर ये जहां छोडू मैं
मौत और ज़िन्दगी, तेरे हाथों में दे दिया रे

आई रे, आई रे, ले मैं आई हूँ तेरे लिए
तोड़ा रे, तोड़ा रे, हर बंधन को प्यार के लिए
जान रे, जान रे, आजा तुझमे समां जाऊं मैं
दिल रे, दिल रे, तेरी साँसों में बस जाऊं मैं

तू ही रे TU HI RE Lyrics in Hindi – Bombay | Hariharan, Kavita Krishnamurthy

सौ बार बुलाए मैं सौ बार आऊँ,
इक बार जो दिल दिया
इक आँख रोये तो दूजी बोलो,
सोयेगी कैसे भला,
इन प्यार की राहों में पत्थर हैं कितने
उन सबको ही पार किया
इक नदी हूँ मैं चाहत भरी आज मिलने
सागर को आई यहाँ
सजना, सजना, आज आंसू भी मीठे लगे

तू ही रे TU HI RE Lyrics in Hindi – Bombay | Hariharan, Kavita Krishnamurthy

पल-पल पल-पल वक़्त तो बीता जाए रे
ज़रा बोल ज़रा बोल वक़्त से के वो थम जाए रे
आई रे, आई रे, ले मैं आई हूँ तेरे लिए
जान रे, जान रे, आजा तुझमें समा जाऊं मैं

Thanks :- Abhi 

Post a Comment

0 Comments