तेरे लिए Tere Liye Hum Hain Jiye – Veer Zaara Song Lyrics

तेरे लिए Tere Liye Hum Hain Jiye – Veer Zaara



Tere liye lyrics in Hindi from movie Veer Zaara sung by Lata Mangeshkar & Roop Kumar Rathod. The song is written by Javed Akhtar and music composed by Madan Mohan.

Song title: Tere Liye Hum Hain Jiye Movie: Veer Zaara (2004)
Singers: Lata Mangeshkar, Roop Kumar Rathod 
Music: Madan Mohan 
Lyrics: Javed Akhtar 
Star Casts: Shahrukh Khan, Preity Zinta, Rani Mukerji, Manoj Bajpai 
Music label: YRF

TERE LIYE LYRICS IN HINDI 

तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये 
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये 
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये
 तेरे लिए, तेरे लिए.. 

तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये 
तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये 
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए.. 

ज़िंदगी, ले के आई है 
बीते दिनों की किताब 
ज़िंदगी, ले के आई है 
बीते दिनों की किताब 
घेरे हैं, अब हमें 
यादें बे-हिसाब 

बिन पूछे, मिले मुझे
कितने सारे जवाब 
चाहा था क्या, पाया है क्या 
हमने देखिए

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये
 तेरे लिए, तेरे लिए.. 

क्या कहूँ, दुनिया ने किया 
मुझसे कैसा बैर 
क्या कहूँ, दुनिया ने किया 
मुझसे कैसा बैर 
हुकुम था, मैं जियूं 
लेकिन तेरे बगैर 

नादां हैं वो, कहते हैं जो 
मेरे लिए तुम हो गैर 
कितने सितम, हम पे सनम 
लोगों ने किए 

दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए.. 
तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये 
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये 
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये 
तेरे लिए, तेरे लिए.. 
तेरे लिए, तेरे लिए..तेरे लिए, तेरे लिए.

Thank :- Abhijit 

Post a Comment

2 Comments