तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga – Kabir Singh

तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga – Kabir Singh


गाना: तेरा बन जाऊँगा 
फिल्म: कबीर सिंह 
गायक: अखिल सचदेवा, तुलसी कुमार 
गीतकार: कुमार 
संगीतकार: अखिल सचदेवा 

TERA BAN JAUNGA LYRICS IN HINDI 

मेरी राहें तेरे तक हैं 
तुझपे ही तोमेरा हक़ है 
इश्क़ मेरा तू बेशक़ है 
तुझपे ही तो मेरा हक़ है 

तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga – Kabir Singh

साथ छोड़ूँगा ना तेरे पीछे आऊँगा 
छीन लूँगा या खुदा से माँग लाउँगा 
तेरे नाल तक़दीरां लिखवाउंगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 

तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga – Kabir Singh

सोंह तेरी मैं क़सम यही खाऊँगा 
कित्ते वादेया नू मैं निभाऊँगा 
तुझे हर वारी अपना बनाऊँगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 

ना ना ना.. ओ.. 

लखाँ तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर 
तू ही मंज़िल दिल तेरा मुसाफ़िर 

लखाँ तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर 
तू ही मंज़िल मैं तेरा मुसाफ़िर 

रब नू भुला बेठा तेरे करके 
मैं हो गया काफ़िर 

तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga – Kabir Singh

तेरे लिए मैं जहाँ से टकराऊँगा 
सब कुछ खोके तुझको ही पाउँगा 
दिल बन के दिल धडकाऊँगा 

मैं तेरा बन जाऊँगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 

सोंह तेरी मैं क़सम यही खाऊँगा 
कित्ते वादेया नू मैं निभाऊँगा 
तुझे हर वारी अपना बनाऊँगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 
मैं तेरा बन जाऊँगा 

मेरी राहें तेरे तक हैं 
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क़ मेरा तू बेशक़ है 
तुझपे ही तो मेरा हक़ है



Thanks:- Abhi

तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga – Kabir Singh

Post a Comment

0 Comments