पल पल दिल के पास LYRICS IN HINDI

पल पल दिल के पास LYRICS IN HINDI


रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस...

खुद पे पहले ना इतना यक़ीन मुझको हो पाया
मुश्क़िल सी घड़ियाँ आसान हुई अब जो तू आया

इक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे

सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना

ओ लिख दी तेरे ना' जिन्दड़ी ज़ानिये
बस रहना तेरे नाल वे ज़ूरिए
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक साँस

सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
हो नाम अपना

नाल तेरे इक घर मैं सोचाँ
बारी खोलां ते चन्न दिख जावे
अखाँ'च बीतन रातन सारियाँ
जे मन लागे ते अख ना लागे

प्यार ही ओढें ते प्यार ही खाणा
विच कोई आवे ते प्यार ही आना
दुनिया दे विच अस्सी दुनिया तों डोर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना

सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूं नाम अपना ओ...

तेरी उंगलियों से आसमान पे खींचूँ एक लम्बी लक़ीर
आधा तेरा आधा मेरा इस जहाँ में हम दो अमीर

कोई नज़र ना आए मैनु
तू दुनिया तों वखरी हो गयी
उठां तैनू तकदा जावाँ
तू ही मेरी नौकरी हो गयी (x2)

दूरियाँ एक पल भी ना गवारा हो
चल घूमे दुनिया फिर संग आवारा हो

सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना

रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक साँस

Thanks:-Abhi

Post a Comment

0 Comments